ECHO HOUSE और FUJIFILM ने अपनी बढ़ती और विकसित होती पार्टनरशिप को लेकर घोषणा करी

दुनिया के पहले सुपर-वाइड ACUITY ULTRA के इंस्टालेशन से मिली सफ़लता के चलते दोनों बिज़नस नए प्रिंटर के निर्माण को लेकर एकसंग हुए

Echo House को जून 2018 में इंस्टाल करे गए पांच मीटर, सुपर-वाइड फॉर्मेट Acuity Ultra से मिली सफ़लता की वजह से यह कंपनी Fujifilm के साथ एक नई चरण की पार्टनरशिप के लिए तैयार हो गई है, जिसमें एक नई मशीन का इंस्टालेशन देखने को मिलेगा। नया प्रिंटर जो की अभी भी अपने निर्माण प्रक्रिया में है, Acuity Ultra range में एक नया प्रोडक्ट जोड़ देगा। इससे जुड़ी सटीक जानकारियों की पुष्टि होनी अभी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि ये छोटा मॉडल बाज़ार में उपलब्ध मौजूदा 5 और 3 मीटर मॉडल्स की ही तरह प्रिंट कैरिज कॉन्फ़िगरेशन और उतनी ही बढ़िया स्पीड जैसी सुविधा प्रदान करेगा। ये नया मॉडल Echo House में जनवरी 2019 को इंस्टाल किया जाएगा।

टोक्यो में Fujifilm Graphic Systems’ के गोल्बल हेडक्वार्टर में वाइड फॉर्मेट इंकजेट सिस्टम्स के सीनियर मेनेजर, हिडकी कवाई, अक्टूबर 2018 में ये देखने पहुंचे कि Acuity Ultra कैसे काम कर रहा है और वहां उन्होंने डेवलपमेंट फेज़ में चल रहे उस नए मॉडल की भी पुष्टि करी, जिसे लेकर Echo House ने Fujifilm के साथ अग्रीमेंट किया है।

श्री कवाई कहते हैं कि, “Fujifilm का Echo House के साथ बहुत पुराना सम्बन्ध है। Echo House सन् 2014 से Acuity Select flatbed का इस्तेमाल कर रही हैं और ये ग्रुप इससे से भी पहले से Fujifilm ink के बहुत पुराने ग्राहक रह चुके हैं। अब, विश्व में Acuity Ultra की पहली इंस्टालेशन साईट बनने के बाद Echo House Fujifilm का एक और भी ज़्यादा महत्वपूर्ण पार्टनर बन चुका है। Echo House का फीडबैक बहुत अच्छा और अनमोल है, क्योंकि हम उनके साथ पहले काम कर चुके हैं और ये सुनिश्चित कर चुके हैं कि वे एक मशीन को सबसे अच्छे तरीके से इस्तेमाल करते हैं और उसकी पूरी क्षमता/पोटेंशियल का उपयोग करते हैं। हम इस नई प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट फेज़ में उनको अब अपने साथ शामिल करके बहुत उत्साहित हैं।“

Echo House के चेयरमैन मार्क कार्डवेल Acuity Ultra की बहुत प्रशंसा करते हैं। “जब से हमने इसे इनस्टॉल किया है, हम इस मशीन को इसकी पूरा क्षमता/पोटेंशियल से काम लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। “उनका कहना है, “हमारे ग्राहकों में कुछ जाने-माने लक्ज़री प्रोडक्ट्स के, रिटेल और कॉस्मेटिक ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। ये सभी मेहनत भरे काम की अपेक्षा रखने वाले डिमैन्डिंग ग्राहक हैं, जो की जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और जिससे कम पर वो कभी समझौता नहीं करनें वाले हैं। ये सभी ग्राहक बहुत ही अच्छी क्वालिटी के काम को जल्द पूरा किए जाने की उम्मीद रखते हैं और इन्हें अपने पैसे की बढ़िया कीमत चाहिए। ऐसे ग्राहकों को अपने साथ बनाएं रखने के लिए और उन्हें विश्वास दिलाने के लिए कि उन्हें अपने पैसे की सबसे अच्छी कीमत मिल रही है, हमे ये सुनिश्चित करना पड़ता है कि हमारी तकनीकी क्षमताएँ जितना संभव हो सकता है, उतनी आधुनिक/एडवांस्ड हैं।

“Fujifilm कंपनी की Acuity Ultra ने खुद को Echo House के नए और उत्तम सदस्य के रूप में साबित कर दिया है।“ श्री कार्डवेल अपनी बातचीत जारी रखते हुए कहते हैं, “हम इसे quality general signage की बड़ी रेंज और POS कामों को प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, सपर-वाइड सब्सट्रेट प्रिंट करने के लिए इसकी पांच मीटर की चौड़ाई का लाभ उठा रहे हैं, ज़रुरत पड़ने पर एक साथ मल्टीप्ल रोल प्रिंट कर रहे हैं। अल्ट्रा-हाई क्वालिटी बैकलिट एप्लीकेशन के लिए इसकी वाइट इंक प्रिंट करने की क्षमता भी बहुत शानदार है।“

“हमने प्रोडक्टिविटी/उप्तादन क्षमता में महत्वपूर्ण बढ़त देखी है और हमे इस बात में कोई संदेह नहीं है, कि इस निवेश ने हमे अपने बड़े हाई-वैल्यू और मूल्यवान ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखने की मज़बूती दी है और इस मुकाबले और होड़ भरे मार्केट में नए काम दिलाये हैं।“

अपनी बात को खत्म करते हुए श्री कार्डवेल कहते हैं, “हमारा Fujifilm के साथ एक सफ़ल रिश्ता है जो की दस सालों से भी ज़्यादा पुराना है और इसी पार्टनरशिप की वजह से हम दुनिया में Acuity Ultra इंस्टाल करने वाला पहला बिज़नस ग्रुप बनें। हमे कभी भी स्थिर होकर रुकते नहीं हैं, हम हमेशा भविष्य में मिलते अवसरों को देखते और समझते हैं, और हमारे अनुभव के हिसाब से Fujifilm का भी बिल्कुल यही नज़रिया है। इस नई मशीन के निर्माण और विकास का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है और हमे मौका देता है कि हम अपनें ग्राहकों को उनके पैसों का और ज़्यादा मूल्य और बेहतर सेवाएँ दे सकें।

सन् 1994 में स्थापित, साउथ-वेस्ट लन्दन, UK में स्थित Echo House, डिज़ाइन से लेकर प्रोडक्शन और इंस्टालेशन तक एंड-टू-एंड सेवाएँ प्रदान करता है। इसी वजह से ये इन-हाउस प्रोडक्शन सेवाओं की पूरी रेंज में काम कर सकता है और काम करने के लिए सबसे बढ़िया लार्ज फॉर्मेट प्रिंट इक्विपमेंट इस्तेमाल करने के साथ-साथ, गजब की मल्टी-मीडिया फेब्रिकेशन क्षमताएँ रखता है।